शेरनी के जाल में फंस गया बिचारा हिरण, एक ही झटके में कर दिया काम तमाम
सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज देखना लोगों को बहुत पसंद है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप इस चालाक शेरनी की चालाकी देखेंगे. दरअसल, ये हिरण बड़े आराम से घास खा रही होती है तभी उस वक्त शेरनी झाड़ियों में छिपकर सही वक्त का इंतजार कर रही होती है और अचानक से हमला बोल देती है. पलक झपकते ही हिरण को अपना शिकार बना लेती है. देखें वीडियो...