उमराह से लौटीं Rakhi Sawant लाल बुर्का पहन महारानी वाले अवतार में दिखीं, देख लोग बोले- पहचानना मुश्किल हो गया भाई...
राखी सांवत (Rakhi Sawant) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. उमराह कर लौटीं राखी अब एक इवेंट के दौरान लाल बुर्का पहन नजर आईं. राखी सांवत का ये लुक किसी शहजादी के लुक से कम नहीं लग रहा था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने कहा पहचानना मुश्किल हो गया भाई.