Rekha और Hema Malini ने स्टेज पर एक साथ लगाए ठुमके, `क्या खूब लगती हो` पर जबरदस्त थिरकीं एक्ट्रेस
हाल ही में हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया है. जिसकी बर्थडे पार्टी में हेमा ने अपने बॉलीवुड के कुछ फ्रेंड्स को भी इन्वाइट किया था. रेखा (Rekha) भी वहां पहुंचीं. तो दोनों पुराने जमाने की एक्ट्रेसेस ने स्टेज पर चढ़कर क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो पर जमकर डांस किया.