Janmashtami के मौके पर Vrindavan की देखें अलग तस्वीर, राधा बन कर झूम रहीं गोपियां
गोकुल-वृंदावन की गलियों में कान्हा के रंग में सभी रंगे हुए नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जहां एक गोपी राधा बन कर कान्हा की भक्ति में इस कदर डूबी है कि उसे दुनिया की कोई सुद्ध नहीं है. देखें वीडियो...