कुत्ते और बंदर के बीच हुआ रोमांस, देखने वालों ने खूब बरसाया इस दोस्ताने पर प्यार
Dog and Monkey Video: बंदर और कु्ते का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो में दोनों की प्यारी दोस्ती देखी जा सकती है. इस फनी वीडियो में बंदर और कुत्ता प्यार भी करते हैं और दोनों में तकरार भी देखने को मिलती है.