Tiger 3 फिल्म के लिए लोगों की बढ़ी दीवानगी, Salman Khan के फैंस ने थिएटर के अंदर कर दी ये हरकत
बॉलीवुड के भाईजान यानि की सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस लंबे वक्त से कर रहे थे. ऐसे में लोग फिल्म का जश्न मनाने में इतने व्यस्त हो गए कि उन्हें किसी चीज का ख्याल नहीं रहा. हाल ही में एक तस्वीर सामने आई जहां लोग थिएटर्स के अंदर ही खूब आतिशबाजी करते नजर आएं. इसी बीच अब एक दूसरा वीडियो सामने आया है जहां थिएटर के अंदर टाइगर के लुक में लोग भारी संख्या में भाइजान के नारे लगाते हुए नजर आए. इस खचाखच भीड़ को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. सलमान के फैंस की दीवानगी बढ़ते ही जा रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...