`तने छाती के लगा लू मैं जले` पर बिल्कुल नए स्टाइल में नाचीं सपना चौधरी, सॉलिड ठुमकों की भीड़ हो गई दीवानी
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी(sapna choudhary) आए दिन अपने पॉवरफुल डांस परफॉरमेंस से सबको अपना दीवाना बना लेती हैं. अब उनका एक नया डांस(sapna choudhary new dance video) वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह अपने ही गाने जले(jale song sapna) पर बिल्कुल अलग अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. इस डांस ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. आप भी देखें.