लड्डू पीले रंग के आउटफिट में Janhvi Kapoor ने ढाए सितम, लोगों ने किया मधुबाला से कंपेयर
जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) का फैशन सेंस हमेशा ऑन प्वाइंट होता है. इस बात में कोई शक नहीं है. अगर हसीना की इंस्टाग्राम अकाउंट जाकर आप देखेंगे तो इस बात पर आप बेशक यकीन करेंगे. ट्रेडिशनल से लेकर ग्लैमरस लुक हर स्टाइल में वो सभी को पीछे छोड़ देती है. उनका हर स्टाइल लोगों को खूब पसंद आता है. दिवाली आने वाली है ऐसे में हसीना ने सोशल मीडिया पर त्योहार के आउटफिट आइडियाज लोगों को अभी से देना शुरु कर दिया है. एक्ट्रेस ने पीले रंग का क्राप टॉप और नीचे पैंट और डुपट्टा के साथ कैरी किया. बालों में उन्होंने स्लीक बन बनाया है और मांग टीका पहना है. साथ ही कानों में बड़े इयररिंग्स पहने हैं जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे है. सोशल मीडिया पर हसीना का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है. खुद ही देखें वीडियो...