Seema Haider ने इस बार Yo Yo हनी सिंह के गाने पर किया डांस, पाकिस्तानी भी बोले- वाह दीदी दिल जीत लिया
Seema Haider Dance: पाकिस्तान (Pakistan) से भारत अपने प्यार के लिए पहुंचीं सीमा हैदर (Seema Haider) अपने डांस वीडियो की वजह से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी वो अपने पति सचिन मीणा (Seema Haider Sachin Meena) संग डांस करती हैं तो कभी परिवार वालों के साथ. अब सीमा का एक सोलो डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीमा हैदर लहंगा पहने वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के गाने आंख सुरमे से भरके तैयार की पर डांस कर रही हैं. सीमा हैदर का डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो