आ रे प्रीतम प्यारे...Rowdy Rathore के गाने पर लड़की ने किया हद से ज्यादा बोल्ड डांस, वीडियो ने इंटरनेट पर काटा बवाल
सोशल मीडिया पर लड़की ने एक नंबर बवाल डांस किया है. राउडी राठौर का गाना आ रे प्रीतम प्यारे तो आपने सुना ही होगा न ? उसी पर एक से एक धांसू स्टेप्स कर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी है. आप भी देखिए नजरें हटाना हो जाएगा मुश्किल.