ब्लैक Zebra बन जमीन पर बैठकर Urfi Javed ने दिखाया नया कारनामा, वीडियो बार-बार देखने को हो जाएंगे मजबूर
Urfi Javed हर रोज अपने नए अतरंग स्टाइल में सामने आती है. अब तो लोगों को भी दिलचस्पी होने लगी है कि इस बार एक्ट्रेस क्या नया करेंगी. वो कभी खुद को पिज्जा से तो कभी बबलगम या कभी सिगरेट के बड से नए आउटफिट बना डालती है. उनके अतरंगी स्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते है. हर बार उनके नए लुक को देखकर लोगों का सिर चकरा जाता है. ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग जेबरा से कंपेयर कर रहे है तो कुछ बिल्ली से. इस वीडियो में वो ब्लैक और बेज कलर के स्ट्रैप से उन्होंने अपना ड्रेस तैयार किया है. खुद ही देखें वीडियो...