फंक्शन में छोटे से बच्चे ने किया `बादल बरसा बिजुली` पर कतई बढ़िया डांस, गदर नाच देख झूम उठा सारा स्कूल
Child dance: स्कूल के फंक्शन में बच्चों का डांस (Children Dance Video) न हो तो कितना फीका लगता है. लेकिन इस स्कूल के तो सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे है वजह है ये बच्चा (Small Kid Dance) जिसने टीचर्स डे (Teachers Day 2023) पर बादल बरसा बिजुली (Badal Barsa Bijuli) पर जबरदस्त डांस किया है. स्टेप्स और गजब के मूव्स देख नाचने लगा पूरा स्कूल.