South Korea के सबसे बड़े k-pop बैंड Bts के V पर छाया पंजाबी गाने का खुमार, वीडियो हुआ वायरल
Bts का जादू भारत में सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है. Bts Army को उनके मेंबर की छोटी सी छोटी बातें जानने में काफी दिलचस्पी रहती है. ऐसे में आज हम उन्हीं फैंस के लिए ये वीडियो लेकर आए हैं. इस वीडियो में Bts के मेंबर V दिखाई दे रहे हैं और वो पंजाबी गाने पर वाइब कर रहे हैं. BTS army के लिए ये खास वीडियो...