छात्र ने टीचर से गणेश चतुर्थी के लिए मांगी बेहद खास अंदाज में छुट्टी, इंटरनेट पर Application लेटर हो रहा खूब वायरल
आप देख सकते हैं कि एक छात्र ने अपने टीचर को गणेश चतुर्थी की छुट्टी लेने के लिए लेटर लिखा है. लेटर में छात्र ने लिखा है कि उसे कुल 11 दिनों की छुट्टी चाहिए और साथ ही एक दिन की छुट्टी अलर से आराम करमे के लिए भी चाहिए. बच्चे का लिखा लेटर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.