स्वैग में कार के ऊपर बैठी दिखीं हरियाणवी दादियां, लोगों ने कहा- कैमरामैन नहीं, ड्राइवर जल्दी फोकस करो वरना इन सभी के दांत बिखर जाएंगे
इन दादियों को देखकर एक चीज तो आप जरुर कहेंगी कि जो काम लोग अपनी जवानी में नहीं कर पाते वहीं काम ये लोग अपने बुढ़ापे में कर रहे हैं. खुलकर जिंदगी के मजे लेना तो कोई इनसे सीखें. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. देखें वीडियो...