Mouni Roy के बर्थडे पर Sonam Bajwa और Disha Patani ने किया फनी डांस, साड्डी गली गाने पर ठुमका लगाकर लोगों को किया एंटरटेन
मौनी रॉय (Mouni Roy) के बर्थडे पर सोनम ( Sonam Bajwa) और दिशा (Disha Patani) ने दिया सरप्राइज. इन तीनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में आप देख सकते है कि मौनी रॉय के बर्थडे पर सोनम बाजवा और दिशा पाटनी ने किया फनी डांस (Funny Dance), साड्डी गली गाने पर ठुमका लगाकर लोगों को किया एंटरटेन....