सोशल मीडिया ट्रेंड `बादल बरसा बिजुली` पर तीसरी क्लास के बच्चे ने किया डांस, देख टीचर्स ने भी लगा दिए ठुमके
सोशल मीडिया ट्रेंड(Social Media Videos) बादल बरसा बिजुली(Badal Barsa Bijuli) पर दुनियाभर के लोग डांस कर अपने वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. इस गाने पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आपकी नजरें नहीं हट पाएंगी. तीसरी क्लास के स्कूली लड़के(School Boy Dance) ने ऐसा डांस कर दिखाया कि टीचर्स भी थिरकने पर हो गए. मजबूर देखें ये प्यारा वीडियो.