`गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई` पर पाकिस्तान की Seema Haider का गदर डांस वायरल, देखें Video
Seema Haider: सीमा हैदर (Seema Haider Dance Video) भारत में काफी फेमस हो चुकी हैं. अब सीमा का डांस भी खूब हो रहा है. सीमा हैदर का एक ऐसा डांस वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग उनके फैन हो रहे हैं. इस वीडियो में सीमा हैदर माधुरी दीक्षित और सलमान खान की फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम के गाने गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई पर गजब डांस कर रही हैं. आप भी देखें पाकिस्तानी सीमा का बॉलीवुड गाने पर डांस