12 महीने की बच्ची बंगाली लिबास में लगी इतनी प्यारी, मेट्रो में ठुमक-ठुमककर रखे छोटे-छोटे कदम तो लोग हार बैठे दिल
सोशल मीडिया(Social Media Viral Video) पर हाल ही में एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची साड़ी पहने मेट्रो(Cute Girl in Metro) में घूमती नजर आ रही है. बच्ची ने ठुमक-ठुमककर मेट्रो में ऐसी चाल चली कि वहां मौजूद सभी लोग दिल हार बैठे. आप भी देखें ये क्यूट वीडियो