लड़ते-लड़ते ऑटो में ही घुस गए दो सांड, फिर बीच सड़क पर जमकर मचा घमासान; वीडियो वायरल
सांडों की लड़ाई आपने बहुत देखी होंगी लेकिन इस वीडियो की जैसे लड़ाई शायद ही आपने देखि होगी. इस वीडियो में दो सांड लड़ते हुए ऑटो रिक्शा में ही जा घुसे और फिर बीच रोड पर जबरदस्त घमासान मचाया. नजारा देख आस पास के लोगों में भी डर फैल गया. देखें वीडियो.