ठेले से केले चुराकर Urfi Javed ने बना डाला टॉप, हुलिया देख लोग बोले- हे प्रभु अब तो अवतार लो...
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हर बार की तरह इस बार भी कमाल के अंदाज में दिखाई दे रही हैं. हो भी क्यों न उर्फी ने केले का छिलका बदन पर जो लपेटा है और ऊपर से वही केला खाते हुए भी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी का ये लुक खुब ट्रोल कर जा रहा है.