गाड़ी का दरवाजा खोलती ही Urfi को देख लोगों का लगा झटका, वीडियो हुआ वायरल
एक्ट्रेस उर्फी जावेद के फैशन सेंस के क्या ही कहने. वह जिस तरह के कपड़े पहनती हैं वह देखकर लोगों का माथा ठनक जाता है. उनके एक्सपेरिमेंट इतने होते है जितने नासा के साइंटिस्ट लैब में करते हैं. ऐसी कोई चीज नहीं है जिससे उर्फी ने ड्रेस ना बनाया हो. हाल ही में उन्हें मीडिया द्वारा स्पॉट किया गया जहां उनके ड्रेस के पैटर्न को समझने में लोगों को काफी मुश्किल हो रही है. ब्लू रंग की सैटन स्कर्ट और ऊपर अतरंगी टॉप पहनकर जब शहर में निकली तो देखने वाले बस देखते ही रह गए. देखें वीडियो...