अबतक की सबसे खतरनाक ड्रेस पहन Urfi Javed ने शेयर किया वीडियो, देख लोग बोले- ये तो कल्पना से भी बाहर था
Uorfi Javed Latest Look: क्या? क्यों ? कैसे ? उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) का ये वीडियो देख सवाल न पूछे न ट्रोल करें. शर्त बस इतनी सी है. तो बात है कुछ दिन पहले की जब उर्फी ने ये अतरंगी स्टाइल कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसे देख लोगों को माथा ठनका और उर्फी ट्रोल भी हुईं. लेकिन ये अबतक की सबसे खतरनाक ड्रेस क्यों है ये तो देख लो दोस्त.