सड़क से जली हुई सिगरेट उठाकर Urfi Javed ने बनाई इतनी गजब ड्रेस, देख लोग बोले- गजब का है ये जुगाड़
Uorfi Cigarette dress: उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इतना गजब का कारमनामा कर दिखाया है कि इस बार ट्रोल्स भी खुश हो गए. उर्फी ने सड़क से सिगरेट के बड्स को इकट्ठा करके अपने ड्रेस पर चिपका लिए. इतना कमाल का काम देखकर फैंस ने जमकर उर्फी की और उनकी इस मजेदार ड्रेस की तारीफ की.