Lata Mangeshkar का गाना सुन दादी में आ गई एनर्जी, फिर किया ऐसा जबरदस्त डांस; लास्ट स्टेप तक देखते रहे लोग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आराम करने की उम्र में एक दादी ने लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar Songs) के गाने पर गजब का डांस दिखाया. उनकी एनर्जी देख हर कोई हक्का-बक्का रहा गया. आप भी देखें ये गजब का परफॉरमेंस.