Vicky Kaushal ने एक बार फिर सेट कर दिया नया ट्रेंड, जबरदस्त पंजाबी गाने `सोफ्टली` पर डांस करते दिखे
Vicky Kaushal Dance: विक्की कौशल ने एक बार फिर अपने नए डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. पहले विक्की ने ऑब्जेस्ड (Obsessed) गाने से आग लगाई थी और अब कैटरीना (Katrina Kaif) के पति ने सोफ्टली (Softly) गाने से इंटरनेट पर नया ट्रेंड सेट कर दिया है. विक्की का ये डांस भी उतना ही जबरदस्त है जो पिछले वाला था. यकिन नहीं होता तो खुद देखिए वायरल वीडियो (Viral Video).