सुखे पत्ते की तरह दिखती है ये छिपकली, सोशल मीडिया पर हुई ट्रेंड; छिप जाए तो ढूंढने में लगेंगे घंटों
Satanic Leaf-tailed Gecko An Amazing Lizard: सैटेनिक लीफ-टेल्ड छिपकली के नाम का ये जीव सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल ये एक तरीके की छिपकली है जो पहाड़ी इलाकों में जहां बारिश ज्यादा होती है वहां पाई जाती है. लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि ये छिपकली हूबहू एक सुखे पत्ते की तरह दिखाई देती है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने लिखा शैतानी पत्ते के पूंछ वाली छिपकली.