`मेहरी के हाथे मोटा जइबा` पर लड़की ने भरे मेट्रो स्टेशन पर किया नागिन डांस, अब वायरल हुआ
Girl Dance at Metro Station: आज कल लोग मशहूर होने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. वहीं, मेट्रो या स्टेशन पर लोग वायरल होने के लिए अजीब हरकते भी करते हैं. इस वीडियो में भी एक लड़की मेट्रो स्टेशन पर खेसारी लाल यादव के हिट गाने 'मेहरी के हाथे मोटा जइबा' पर डांस करती नजर आ रही है. दूर खड़े लोग भी लड़की का डांस एंजॉय कर रहे हैं. आपको इस लड़की का डांस कैसा लगा?