मेट्रो में पुशअप्स कर स्टाइल मार रहा था लड़का, फिर पीछे खड़े अंकल ने जो किया देख हैरान रह गए सब
सोशल मीडिया पर अपने मेट्रो से जुड़े वीडियो कई बार देखे होंगे. मेट्रो का वीडियो देख लोग खूब मौज भी लेते हैं. इस वीडियो में मेट्रो के अंदर एक लड़का पुशअप करने लगता है. इसके बाद पीछे खड़े अंकल भी करने लगे और लड़के से जायद पुशअप्स लगा गए. देख लड़का और आसपास बैठे सभी लोग हैरान रह गए. देखें वीडियो.