समुद्र के पानी में पहली बार तैरता दिखा ये विशालकाय जीव, साइज देख वैज्ञानिकों का भी हिल गया दिमाग
सोशल मीडिया(Social Media Videos) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक अजीब सी चीज नदी में तैरती दिखाई थी. दरअसल, जिसकी बात हम का रहे हैं. वह कोई समुद्री जीव(Sea Creatures Video) है. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है कि ये क्या है लेकिन यह मछली के आकार जैसा कुछ है. इसे देख वैज्ञानिक भी सन्न रह गए. आप यहां देखें वीडियो.