भारत का पहला डांसर जो पानी में नाचता है, `तेरी झलक अशरफी...` पर किए ऐसे स्टेप्स; देखकर आपका मन नहीं भरेगा
Jaydeep Gohil: आपने बेहद खूबसूरत डांस वीडियो देखें होंगे लेकिन इस वीडियो जैसा डांस शायद ही देखा हो. मिलिए भारत के पहले पानी अंदर डांस(india's first underwater dancer) करने वाले शख्स जयदीप गोहिल(Jaydeep Gohil) से, जो सिर्फ एक नहीं बल्कि बैक तो बैक ऐसे डांस स्टेप्स करते हैं. इसे देखकर आपका मन नहीं भरेगा. इस वीडियो में वह अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) के फेमस तेरी झलक अशरफी पर डांस कर रहे हैं. देखिए.