सोशल मीडिया पर छाया 2 साल की बच्ची का जन्माष्टमी स्पेशल डांस, क्यूटनेस देख लोग बोले- चरण स्पर्श राधे
एक छोटी सी बच्ची का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस मासूम सी बच्ची ने जन्माष्मी के शुभ अवसर पर इतना गजब का डांस किया कि लोगों ने कमेंट में जय श्री राधे लिखा दिया. एक यूजर ने तो लिखा, 'चरण स्पर्श राधे.' आप भी देखें ये बेहद क्यूट डांस.