चार पहियों वाली बाइक बनाकर शख्स ने शोरूम मालिकों का हिलाया दिमाग, लोग बोले- ये देसी जुगाड़ है बॉस
Four Wheeler Bike: बाइक के एक वीडियो ने शोरूम मालिकों का दिमाग हिलाकर रख दिया है. दरअसल, एक शख्स ने चार पहियों(Four Wheeler Bike Viral Video) की ऐसी बाइक बनाई कि सब देखते ही रह गए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. काफी लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने तो लिखा,' ये देसी जुगाड़ है बॉस.' आप भी देखें ये वीडियो.