Maruti Omni को मोडिफाई कर बना दी लक्जरी कार, देख सब हुए फैन; लोग बोले- ये है नया भारत
आए दिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ से जुड़े कई वीडियो चर्चा का विषय बने रहते हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी सन्न रह जाएंगे. एक शख्स ने अद्भुद जुगाड़(Desi Jugaad Videos) भिड़ाकर मारुति ओमनी(Maruti Omni) को बना दिया लग्जरी कार(Luxury Cars). ये जुगाड़ देख अच्छे-अच्छो के भी उड़ गए होश. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तो लिखा, 'ये नया भारत है.' देखें वीडियो.