चौथी क्लास की बच्ची ने पढ़ाया इंग्लिश, क्यूटनेस के लोग हुए फैन; बोले- मैडम हमें पढ़ा दो
little girl teaching viral video: इंटरनेट पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन ये वीडियो देखने के बाद आप भी फैन बन जाएंगे. दरअसल, एक चौथी क्लास की बच्ची ने बोर्ड पर इंग्लिश की ऐसी क्लास लगाई कि उसकी क्यूटनेस पर सब हार बैठे दिल. कुछ लोग तो इतना इम्प्रेस हो गए कि कहने लगे हमें भी पढ़ा दो मैडम. देखें वीडियो.