बच्ची ने 7 साल की उम्र में किया ऐसा बवाल डांस, लोग बोले-इसके आगे सपना चौधरी भी फीकी है
छोटी बच्ची ने अपने डांस से सभी को पागल कर दिया है. इसके डांस (Dance) के सामने अच्छे-अच्छे फेल हो गए है. आए दिन छोटी बच्चियों की वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) काफी वायरल हो रही है. लोग जितना अब सपना (Sapna Choudhary) की वीडियो नहीं देखते उतना ही अब बच्चियों की वीडियो देखना पसंद करते है. इस वीडियो में लड़की ने ऐसा बवाल डांस किया है. जिसको देखकर लोग बोले-इसके आगे सपना चौधरी भी फीकी है...