Virat Kohli के कोच Rajkumar Sharma ने `विराट` शतक पर जताई खुशी, दिल को छू लेगा ये वीडियो
आज विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ कर इतिहार रच दिया. ऐसे में उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विराट
को बधाई दी है और उनकी तारीफों के पुल बांधे है और आखिर बांधे भी क्यों ना क्याोंकि आज विराट कोहली ने देश को एक खास तौफा दिया है. इसी बीच कोहली की इस उपलब्धि पर खुद सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. देखें इस वीडियो में आखिर विराट के कोच ने उनके लिए क्य़ा कुछ खास कहा है. देखें वायरल वीडियो...