3 साल के क्यूट बच्चे ने धोती-शर्ट पहन अन्ना स्टाइल में किया डांस, देख सुनील शेट्टी भी बन जाएंगे फैन
छोटे-छोटे बच्चों के कई सारे डांस वीडियोस(Cute Kid Viral Dance Videos) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं. इस वीडियो में 3 साल के लड़के ने बिल्कुल अन्ना स्टाइल(Anna Style Dance Boy) वाले लुक में गजब का डांस कर सबको अपना दीवाना बना लिया. स्टेप्स से ज्यादा एक्सप्रेशंस ने सबको आकर्षित किया. ये वीडियो देखने के बाद एक्टर सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) भी फैन बन जाएंगे. आप भी देखें ये डांस वीडियो.