बीवी गई मायके, दादा जी का निकला जोर से डांस, हवा में उछल कर करने लगे ये काम
इंडिया में बीवी के मायके जाते ही पति की बहार जाग जाती है. ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दादा जी उछल-उछल कर डांस कर रहे हैं और इसके कमेंट में लोग कह रहे हैं कि बीवी के मायके जाने के बाद हर मर्द ऐसे ही डांस करता है. देखें आप भी ये मजेदार वीडियो...