दिल्ली मेट्रो में महिलाओें ने एक दूसरे के ऊपर फेंके चप्पल और पानी, अखाड़े में बदल डाला ट्रेन
सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच का मालूम पड़ता है. इसमें लेडीज अपनी सीटों पर बैठी हैं कि तभी ब्लैक जींस और रेड टॉप पहनी महिला अपनी सीट से उठ खड़ी हुई. वो पास में ही दूसरी सीट पर बैठी महिला पर बुरी तरह चिल्लाने लगी. इधर दूसरी महिला भी उसपर भड़क गई. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया शायद ही देखा होगा. दरअसल रेड टॉप पहनी महिला ने अपनी चप्पल उतारी और उसे चुनौती दी. इधर दूसरी महिला ने तो हिला डाला. वो उसने पानी की बोतल उठाई और पहुंच गई लड़ने. इसी बीच आस पास के लोग उन्हें चुप रहने की सलाह दे रहे हैं लेकिन ये दोनों किसी भी सुनने को तैयार नहीं है. देखें वीडियो...