उंगली पर चिपककर बैठ जाता है दुनिया का सबसे छोटा बंदर, कद काठी देख उड़ जाएगी रातों की नींद
World Smallest monkey: मिलिए दुनिया के सबसे छोटे बंदर से. जिसके सामने उंगली भी आपको बड़ी लगेगी. इस बंदर का नाम पिग्मी मार्मोसेट है. इस बंदर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए दुनिया का सबसे छोटा बंदर.