12 साल बाद अपनी स्वराशि मीन में वक्री हुए देव गुरु बृहस्पति, इन 3 राशियों का चमकेगा सितारा
Sep 15, 2022, 09:08 AM IST
देव गुरु बृहस्पति 12 साल अपनी स्वराशि मीन में उल्टी चाल घूम रहे हैं. उनके इस प्रकार वक्री होने से 3 राशि वालों के भाग्य का सितारा बुलंदी पर होने जा रहा है. उन्हें नौकरी-व्यापार में जबरदस्त फायदे होंगे.देवताओं के गुरू बृहस्पति 12 साल बाद अपनी स्वराशि मीन में वक्री हुए हैं. यानी कि वे इस राशि में उल्टी चाल से घूम रहे हैं. वे इस राशि में 23 नवंबर तक इसी तरह विचरण करते रहेंगे. उनके वक्री होने का सभी 12 राशियों पर अलग-अलग असर पड़ेगा. हालांकि 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों को इस दौरान नौकरी-कारोबार में जबरदस्त सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.