यूपी के हरदोई में दबंगों से परेशान 12 ब्राह्मण परिवार, पलायन की दी चेतावनी
Aug 21, 2022, 11:41 AM IST
UP Migration: यूपी में एक बार फिर पलायन का मुद्दा गर्म है. हरदोई और बरेली में पुलिस को कई ऐसे मकान मिले हैं. जहां लोगों ने दबाव में आकर पलायन करने का ऐलान दीवारों पर लिख दिया. कहीं गांव के दबंग पलायन की वजह बन गए हैं, तो कहीं ग्राम प्रधान ही गांव वालों के पलायन की वजह बन रहा है.