गुजरात की सियासी लड़ाई `गांधी` पर आई!
Nov 24, 2022, 23:01 PM IST
जैसे जैसे गुजरात में वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही नेताओं की ओर से आरोप और प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. आज पीएम मोदी ने गुजरात में चार रैलियां की. कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वो बांटने की राजनीति करती है.