कोरोना के बाद इस खतरनाक वायरस ने मारी एंट्री , जारी हुआ एलर्ट
May 29, 2022, 17:29 PM IST
कोरोना महामारी ने तो पूरी दुनिया का हाल बेहाल कर दिया है , आम जन डर डर कर जीने में मजबूर हो गया है ... कोरोना की चपेट से कोई भी देश बच नहीं पाया , कोरोना महामारी का विकराल रूप बहुत ही भयावह था ... कोरोना की तबाही से हालात थोड़े काबू में हुए हि थे कि अब इस खतरनाक वायरस ने हलचल मचा दी है , कोरोना वायरस के बाद दुनियाभर में अब मंकीपॉक्स का खतरा मडरा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि मंकीपॉक्स वायरस 21 से अधिक देशों में फैल गया है, अब तक इसके 200 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब इसे लेकर भारत में भी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने चेतावनी जारी की है....