Ajnala Case: Lovepreet Singh को लेकर Amritsar SSP ने दिया बयान, कहा, `आज ही होगी रिहाई`
Feb 24, 2023, 15:54 PM IST
पंजाब के अमृतसर में गुरूवार को अमृतपाल के समर्थकों ने भारी मात्रा में हिंसक प्रदर्शन किया। इसको लेकर लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। अब इसी सिलसिले में अमृतसर के एसएसपी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि,'कोर्ट से लवप्रीत की रिहाई के आदेश आए हैं'. आज ही होगी रिहाई।'