Akshara Singh का जबरदस्त स्टेज शो... जामताड़ा में फैंस उमड़े
Feb 11, 2023, 02:55 AM IST
भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने झारखंड के जामताड़ा में स्टेज शो (Akshara Singh Stage Show ) किया. अक्षरा सिंह (Akshara Singh ) गुरुवार को एक सामूहिक शादी कार्यक्रम के संगीत एवं मेहंदी कार्यक्रम में शामिल हुईं. कार्यक्रम जामताड़ा के यज्ञ मैदान में था. अक्षरा को देखने के लिए लोगों की भारी उमड़ी, फैंस अक्षरा सिंह के गानों (Akshara Singh Songs) पर झूम उठे.