बंगाल की खाड़ी में एम्फन 8 का क़हर
May 19, 2020, 17:48 PM IST
पूरी दुनिया के साथ भारत कोरोना महामारी से तो जूझ ही रहा है.. लेकिन बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों में एक और संकट छाने वाला है.... मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में ये अम्फान तूफान खतरनाक रूप ले सकता है...ओडिशा सरकार ने 12 जिलों में अलर्ट घोषिच कर दिया है... तूफान के उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढने की आशंका है.... और पश्चिम बंगाल को पार कर सकता है... इस तूफान की रफ्तार 2 सौ किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है