Hidden कैमरा में कहीं record तो नहीं हो रहे आप?
Sep 20, 2022, 11:16 AM IST
लगातार ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिनमें लोगों के प्राइवेट वीडियो को हिडन कैमरे से रिकॉर्ड करके उन्हें लीक कर दिया जाता है, हालांकि अब ऐसा डिवाइस मार्केट में आ गया है जो ऐसे cameras को मिनटों में ढूंढ निकाल सकता है.. अगर आप भी मीटिंग के सिलसिले में या ट्रिप्स वगैराह के चलते अक्सर होटल में चेक इन करते रहते हैं तो आप भी ऐसे फस सकते हैं. जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं उसे हिडन कैमरा फाइंडर कहते हैं यह एक की चेन के आकार का डिवाइस होता है जिसमें कुछ एलईडी लाइट्स के साथ ही इंफ्रारेड लाइट्स भी लगी होती है.