Lexus LF 30: नहीं देखी होगी ऐसी कार, Auto Expo में हर कोई हुआ दीवाना
जापान की वाहन निर्माता कंपनी लेक्सिस ने ऑटो एक्सपो 2023 में एक ऐसी कार दिखाई जिसे देखकर हर कोई दीवाना हो गया. लेक्सस ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार LF 30 पेश की. 2030 में Lexus की गाड़ियां ऐसे डिजाइन वाली होंगी. इसके चारों व्हील्स में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. LF-30 की सिंगल चार्ज पर 500km की रेंज है. यह 3.8 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है.